दुर्ग, 13 फ़रवरी 2020। सात समंदर पार अमेरिका में बैठे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसजी की खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को दिव्यांग बेटी अविका की पढ़ाई की व्यवस्था और फीस जमा कराने हेतु दुर्ग कलेक्टर को निर्देश दिया है. अब बेटी ठीक से पढ़ाई कर सकेगी। बिटिया की गुहार पर सात समंदर पार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर आदेश दिया है कि अविका पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है। दरअसल 10 वर्षीय दिव्यांग अविका ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगायी थी कि वो पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन आर्थिक हालात उसके लिए रास्ता रोके खड़ी है। दुर्ग के बहुचर्चित श्री शंकाराचार्य विद्यालय हुडको भिलाई का पूरा मामला है जहा एक दस वर्षीय दिव्यांग छात्रा को पिछले तीन महीनो से मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा था।
ये है पूरा मामला जिसे एसजी न्यूज़ ने आज प्रमुखता से किया था प्रकाशित
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..