रात तकरीबन 3 बजे मतदान दल को छुड़ाया गया. फिलहाल, मतदान दल को वापस रायपुर ले आया गया है.
रायपुर, 29 जनवरी 2019. राजधानी रायपुर से लगे जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान मंगलवार को किया है. हालांकि मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन मंदिर हसौद इलाके में मतदान दल को बंधक बनाने की खबर सामने आ रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रि काउंटिंग के बाद रिजल्ट जारी किया गया. इससे सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों नाराज हो गए और मतदान दल को ही तकरीबन तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा. मामला की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. रात तकरीबन 3 बजे मतदान दल को छुड़ाया गया. फिलहाल, मतदान दल को वापस रायपुर ले आया गया है.
क्या है मामला
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गोढी गांव में सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों पर मतदान दल को बंधक बनाने का आरोप लगा है. करीब 3 घंटे तक मतदान दल को बंधक बनाया गया था. बताया जा रहा है कि मतदान दल में 5 लोग शामिल थे जिन्हें बंधक बनाया गया. दरअसल, सरपंच पद के प्रत्याशी घनश्याम बैस को वोटों की काउंटिंग के बाद विजयी घोषित किया गया लेकिन रि काउंटिंग में घनश्याम के बजाय गोपाल ढ़ीमर को ज्यादा वोट मिले और विजयी घोषित किया गया जिससे नाराज होकर घनश्याम बैस के समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाया था. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मतदान दल को छुड़ाया.
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर