रायपुर 8 जनवरी 2020। राज्य सरकार नये साल में संविदा व अनियमित कर्मचारी के साथ-साथ दैनिक वेतनभोगियों को बड़ी सौगात दे सकती है। राज्य सरकार की गठित हाईपावर कमेटी की कल एक बड़ी बैठक होने जा रही है। दोपहर बाद अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ये बैठक होगी। बैठक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रमुख सचिव व सचिवों को मेंबर बनाया गया है। राज्य सरकार की तरफ से गठित हाईपावर कमेटी में वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव अध्यक्ष के अलावे विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव, वित्त विभाग के सचिव, पंचायत विभाग के सचिव, आदिम जाति विभाग के सचिव मेंबर बनाये गये हैं। वहीं जीएडी सचिव मेंबर सिकरेट्री नियुक्त किये गये थे।



बता दें संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण को लेकर राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव के नेतृत्व में सचिव स्तर 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है नई कमिटी की पहली बैठक आज होगी.
जल्द देगी सरकार को अपनी रिपोर्ट
बैठक को लेकर जीएडी ने सभी सदस्यों को सूचना भेज दी है।चयेरमैन सहित ये सदस्यीय कमेटी नियमितिकरण को लेकर अलग-अलग विभागों से रिपोर्ट संकलित कर उनके नियमितिकरण की अनुशंसा व सुझाव राज्य सरकार को देगी। माना जा रहा है कि बजट सत्र के पहले पूरी पक्रिया हो जायेगी। लिहाजा बजट में इन अनियमित कर्मियों के लिए राज्य सरकार कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है।
संघ के प्रतिनिधि को भी कमिटी में किया जाये शामिल
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल देवांगन ने एसजी न्यूज से चर्चा करते हुए कहा कि संविदा-अनियमित कर्मचारियों के प्रतिनिधि को भी कमिटी में शामिल किया जाना चाहिए, इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग की गयी है. इस विषय को लेकर जल्द ही सम्बंधित सभी संगठनो के साथ एक मीटिंग होगी।
More Stories
ऑस्ट्रेलिया नहीं, अब भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा