कोंडागांव, 15 फ़रवरी 2020. छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केशकाल के सिदावंड इलाके के एक होटल में स्कूली बच्चे नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार होटल में जा घुसी. कार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है. हादसे में 8 स्कूल बच्चे और एक ग्रामीण घायल हो गया है. घायलों का इलाज केशकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, पूर्व माध्यमिक शाला सिदावनंद के कुछ बच्चे मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान नाश्ता करने के लिए पास के एक होटल में गए थे. होटल में सभी बच्चे नाश्ता खा रहे थे. इसी दौरान केशकल से विश्रमपुरी की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर होटल में घुस गई और बच्चों को अपने चपेट में लिया।. इस हादेस में मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई. वहीं आठ बच्चे सहित एक ग्रामीण युवक घयाल हो गए. घायलों को केशकल के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, केशकाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस जुटी जाँच में
घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है. मृत बच्चे के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. इस पूरे मामले में केशकाल टीआई भीमसेन यादव ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..