भोपाल (एसजी न्यूज़) नेता भाषण देना सुरु करते है तो फर इतिहास से लेकर वर्तमान का सामान्य ज्ञान सब बदल देते हैं। इसी कड़ी में आज बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए भाषण देते वक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जुबान फिसल गई और उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उन हस्तियों में शुमार कर लिया, जिन्होंने बिना किसी खास शैक्षिक डिग्री के शानदार सफलता हासिल की। कांग्रेस ने इस बयान के लिए शिवराज की आलोचना करते हुए इसे भोपाल के जमाई की बेइज्जती करार दिया।
एक करियर काउन्सलिंग प्रोग्राम में कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने गए शिवराज ने कहा, ‘महान कवि कालिदास एक बार पेड़ पर बैठ कर उसी डाल को काट रहे थे, जिस पर वह बैठे हुए थे। नोबल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर ने औपचारिक स्कूली शिक्षा छोड़ दी थी। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल नहीं किए थे।’
शिवराज ने आगे कहा, ‘आप सभी ने बॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम सुना होगा, जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट किया था। उनके पास कोई भी अच्छी फॉर्मल डिग्री नहीं है। उन्हें एक बार आवाज की वजह से आकाशवाणी से निकाल दिया गया था, लेकिन आज देखिए, आवाज ही उनकी पहचान है। अगर आप अपने जोश को बरकरार रखेंगे और इन जैसी हस्तियों के जीवन से सबक लेंगे तो फिर आपको कभी भी अच्छे नंबरों की जरूरत नहीं पड़ेगी।’
चुनावी मौसम को देखते हुए कांग्रेस ने ‘जमाई’ अमिताभ पर शिवराज कि टिप्पणी को उनकी बेइज्जती करार दिया। गौरतलब है कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भोपाल की ही रहने वाली हैं। विपक्ष के नेता अजय सिंह ने कहा, ‘यह भोपाल के दामाद की बेइज्जती है। मैं समझ नहीं पाता हूं कि मुख्यमंत्री इस तरह की बयानबाजी क्यों करते हैं। जब अमिताभ बच्चन ने बतौर प्रफेशनल काम करना शुरू कर दिया था, उस वक्त शिवराज चौहान बच्चे रहे होंगे।’
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है। वह हिंदी के प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन के पुत्र हैं।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..