भिलाई (सुयश ग्राम) भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम मनोज कुमार सहित 12 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्लांट के श्रमिक इंद्रजीत कुमार की मौत के मामले में भट्ठी पुलिस ने ये कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि भिलाई स्टील प्लांट के ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग में कुछ दिन पहले शंटिंग के दौरान एक हादसा हुआ था। हादसे में ठेका श्रमिक इंद्रजीत की मौत हो गई थी। मौत के बाद भिलाई के भट्टी थाना में अपराध दर्ज किया गया और विवेचना हुई जिसमें पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर सभी को आरोपी बनाया गया है।
एएसपी दुर्ग शशि मोहन सिंह ने बताया कि टीएंडडी के डीजीएम मनोज प्रसाद, एजीएम ज्योति रंजन मोहंती, विभाग के यार्ड मास्टर प्रदीप कुमार, संयंत्र के लोको 631 के चालक पीएल साहू, लोको चालक बी तिर्की, पोर्टर पंचूराम निषाद, एचएससीएल के वरिष्ठ परियोजना अभियंता राम दयाल टेम्भरे, स्थल अभियंता सुरक्षा अधिकारी के हर्षवर्धन, एचएससीएल के सुरक्षा अधिकारी एसके राय, ठेकेदार इसरार अहमद, आरके तिवारी और एसएस बोगड़े को हादसे को जिम्मेदार माना है। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले अफसरों पर भी इस बात गाज गिरी है। इनके खिलाफ धारा 287, 304, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..