जबलपुर/भोपाल। एसजी न्यूज़। राजनीति में बाहुबली नेताओं की गुंडई और दबंगई के किस्से आम बात हैं। लेकिन राजनीति में लेडी गुंडों की भी कमी नही है। अब इनका नामकरण करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि इन्हें राजनीतिक गुंडा कहे या राजनीतिक गुंडी। हम आप से कहें कि एक महिला नेत्री ने एक सरकारी अफसर को सरेआम पीटा है तो, आप शायद ही विश्वास मानेंगे। परन्तु ये सही है ऐसा ही हुआ। ये घटना मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया पंचायत में हुई है। यहां एक महिला नेत्री ने ना सिर्फ सरकारी अफसर को थप्पड़ मारे, बल्कि उसे कॉलर से पकड़ कर बाकायदा घसीटने की कोशिश भी की। इस महिला नेत्री ने दबंगई की सारी हदें पार करते हुए सैकड़ों लोगों के सामने ही अधिकारी पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। सत्ता का नशा इन मोहतरमा पर इस कदर हावी था कि वो भूल ही गईं कि वे एक गरिमामयी पद पर हैं और एक सरकारी अफसर पर हाथ उठा रही हैं।
इस मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दबंगई दिखाने वाली महिला नेत्री रंजीता परस्ते डिंडोरी जिले की करंजिया जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रही हैं। दरअसल, डिंडोरी जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते भी शामिल हुई थीं। कार्यक्रम में किसी बात से नाराज होकर भरे मंच पर रंजीता परस्ते ने जनपद पंचायत सीईओ आरके पालनपुरे को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उसे कॉलर पकड़कर घसीटने लगीं।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…