तेहरान, 07 जनवरी 2019. अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी सेना के सर्वोच्च कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम शव यात्रा में लाखों लोग उमड़े. सुलेमानी की शव यात्रा में भगदड़ मच गई जिससे 35 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 48 लोग घायल हो गए. ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक मंगलवार को ये हादसा ईरान के दक्षिण पूर्व और सुलेमानी के गृहनगर करमान में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए.
ईरान के टीवी चैनल के मुताबिक अभी तक मौत का सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है. इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में सोमवार को सुलेमानी के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन में 10 लाख लोग आए थे. करमान में में बहुत बड़ी संख्या में लोग सुलेमानी को अंतिम विदाई देने आए. तेहरान, कोम, मशहद और अहवाज में भी सड़कों पर लाखों लोग मौजूद थे. बड़ी संख्या में लोग आजादी चौक पर जमा हुए, जहां राष्ट्रीय झंडे में लिपटे दो ताबूत रखे हुए थे. एक ताबूत सुलेमानी का और दूसरा ताबूत उनके करीबी सहयोगी ब्रिगेडियर जनरल हुसैन पुरजाफरी का था.
More Stories
ऑस्ट्रेलिया नहीं, अब भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा