बालोद। डिलेश्वर देवांगन। करहीभदर माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी का पर्व बड़े धूमा-धाम से मनाया जा इस बार माहेश्वरी युवा संगठन ने इस महेश नवमी में शिच्छा का दान कार्यक्रम की सुरवात की जिसमे करहीभदर सहित आसपास के 50 से अधिक बच्चो को कॉपी पेन देकर शिक्षा का दान करने का संकलप लिया जहा इस शिक्षा के दान पर युवा संगठन के अध्यक्ष राहुल भूतड़ा ने बताय की अक्सर लोग शिच्छा से वंचित हो जाते है जहा कई बार होनहार छात्र परिवार की आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण पढ़ नहीं पाते ऐसे छात्रों को अब करहीभदर माहेश्वरी युवा संगठन अपने शिच्छा का दान करेगा उन्हें पढ़ाया गए उनके शिक्षा से जुड़े हर जरूरतों को पूरा करेगा वही समजा के भवन में रोजाना हर युवा 2 घंटे छात्रों को पढ़ायेगा भी जहा इस शिक्षा के दान की सुरवात करहीभदर से हो के पुरे छत्तीसगढ़ में किया जायेगा जहा इस कार्यक्रम से पहले माहेश्वरी समाज के युवाओ द्वारा बाइक रैली निकली गयी उसके बाद बाजे गाजे के साथ शिव पार्वती के झांकी के साथ प्रभात फेरी निकली जो पुरे ग्राम में भ्रमण की वही बस स्टैंड में सरबत वितरण भी किया गया जिसके बाद माहेश्वरी समाज के महावीर मंदिर पहुंच कर पुरे विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गयी उसके बाद इस कार्यक्रम में शामिल होने आये समाज के अथिति राजकिशोर केला, राहुल राठी और राजेश गाँधी का समाज के लोगो ने स्वागत किया वही बच्चो दौरा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया जहा समाज के छात्रों को प्रसस्ति पत्र भी दिया गया वही बुजुर्गो का सम्मान, वृछा रोपण, पर्यटन स्थल भोला पठार का भ्रमण, कर समाज की महिलाओ का खुर्सी रेस और शाम को महाआरती कर आभार प्रदर्शन किया गया साथ ही और भी कई तरह के आयोजन कर बढे धूम धाम से महेशनवमी का पर्व मनाया गया जहा इस कार्यक्रम की सरहाना आये हुए अथितियो ने काफी की इस दौरान समाज के पुरषोत्तम भूतड़ा, नारायण राठी, श्याम राठी राजकुमार गांघी,सुभाष गाँधी, हरीश सोनी, डोरे गाँधी, गोपाल गाँधी, राजू गाँधी, सोहन भूतड़ा, गोपाल गाँधी, बिठल गाँधी, डोरे गाँधी, श्रीराम राठी जगदीश राठी ,दिलीप राठी, जीवनलाल राठी, जशराज राठी, भवरलाल भूतड़ा , नंदू गाँधी, सतीश गाँधी, अनिल राठी, महेंद्र राठी, चंद्रेश राठी, नीरज गाँधी, मुकेश भूतड़ा, पायल गाँधी, पूजा गाँधी, सोनल गाँधी सहित सभी माहेश्वरी समाज के लोग मौजूद रहे।
Spread the love
More Stories
भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के 129वें जयंती पर दी शुभकामनायें…
न भाजपा न कांग्रेस, बसना नगर पंचायत में निर्दलीयों को मिला बहुमत
बच्चों को राहत: शीतलहर के चलते बदला गया स्कूलों का टाइम, आदेश हुआ जारी….. समस्त शासकीय और प्रयवेट स्कूलों होगा प्रभावशील…. स्कूलों का समय अब ऐसा रहेगा समय..