बालोद। एसजी न्यूज़। डिलेश्वर देवांगन। करहीभदर माहेश्वरी समाज 21 जून को होने वाले महेश उत्सव की तैयारी बढे धूम धमा से कर रहा है। जहा इस बार महेश उत्सव को और भव्य बनाने के लिए प्रभात फेरी के दौरान शिव पार्वती की झांकी निकाली जाएगी वही बस स्टैंड में सरबत वितरण किया जायेगा जिसके बाद वृछारोपण भी किया जायेगा साथ ही समाजिक मंदिर में शिव भगवान की विशेष पूजा के बाद समाजिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल बुजुर्गो का सम्मान और प्रतिभावन छात्र छात्रों का सम्मान किया जायेगा वही शाम को महा आरती की भी की जाएगी इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में राजकिशोर केला सयुंक्त मंत्री प्रादेशिक माहेश्वरी सभा छत्तीसगढ़, राहुल राठी कार्यसमिति सदस्य अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन, राजेश गाँधी सहमंत्री प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन मौजूद रहेंगे जहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माहेश्वरी युवा संगठन लगातर कार्य कर रहा है। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राहुल भूतड़ा ने बतया की इस बार महेश उत्सव में समाज के युवा संगठन ने एक पहल की सुरवात करने जा रहे है शिच्छा का दान जहा देखा जाता है की लोग कई तरह का दान करते है मगर शिच्छा का दान अपने आप में अनूठी मिशाल होगी जिसमे माहेश्वरी समाज के भवन में हर रोज 2 घंटे ऐसे बच्चे जो कोचिंग नहीं जा सकते या आर्थिक रूप से कमजोर है जो पढ़ना चाहते है उन्हें पढ़ाया जायेगा साथ ही उनके किताब पेन से लेकर हर चीजों में युवा संगठन मदद करेगा इस पहल की सुरवात पुरे छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज में पहली बार करहीभदर से की जा रही है जिसे धीरे धीरे पुरे प्रदेश में किया जायेगा।
Spread the love
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..