दिल्ली डेस्क(एसजी न्यूज़) आज भारतीय रेल में बड़ा हादसा होते होते बचा है । दरअसल मुंबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर 12809 मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन ट्रेन रूट बाधित हो गया है। इस रूट पर चलने वाली 12 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी की ओर से प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई से चलकर मुंबई-हावड़ा मेल नागपुर के रास्ते जा रही थी। रात करीब 2 बजे इगतपुरी स्टेशन के प्लैटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ट्रेन की पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच (S-12, S-13) पटरी से उतर गए। सुरक्षाबल फौरन मौके पर पहुंचा। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। इसके पीछे के कारण का पता अभी नहीं चल सका है।
रेलवे ने मदद और अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
कल्याण- 0251-2311499
दादर- 022-24114836
इगतपुरी- 02553-244020
घटना के कारण डायवर्ट हुई ट्रेनों की जानकारी रेलवे की ओर से दी गयी है वे है-
पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग पर डायवर्ट ट्रेनें-
11057 CSMT- अमृतसर एक्सप्रेस
15645 LTT- गुवाहाटी एक्सप्रेस
12167 LTT-वाराणसी एक्सप्रेस
वसई रोड-सूरत-जलगांव रूट पर डायवर्ट ट्रेनें –
11093 CSMT-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
12141 LTT-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
12811 LTT-हटिया एक्सप्रेस
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..