रायपुर, 18 फ़रवरी 2020. राजधानी रायपुर की महालेखाकार आवासीय परिसर में बच्ची अपने भाई के साथ लुका-छिपी खेल रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। खुले हुए सेप्टिक टैंक के मेनहोल में गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। अगले दिन बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया तो पुलिस को खबर लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा थाना क्षेत्र में महालेखाकार आवासीय परिसर निवासी विजय लकड़ा लेखाकार पद पर हैं। उनकी 5 साल की बेटी स्वीटी अपने भाई के साथ 16 फरवरी को कॉलोनी में ही लुका-छिपी खेल रही थी। इसी दौरान वह सेप्टिक टैंक के खुले हुए मेनहोल में गिर गई। स्वीटी को गिरा देखकर बच्ची का भाई घर में दौड़ा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद विजय सहित अन्य लोगाें ने स्वीटी को बाहर निकाला और अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद 17 फरवरी को पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पंचनामा भरकर शव परिजनों काे सौंप दिया गया है। बच्ची के पिता का बयान ले लिया गया है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..