रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दुर्ग-दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर सेक्शन के मरोदा में रोड ओवर ब्रिज निर्माण हेतु गर्डर लॉन्चिंग की गई। यह ओवर ब्रिज दुर्ग- पाटन रोड पर मरोदा लेवल क्रासिंग क्रंमाक डी.डी-10 पर स्थित है। इसका निर्माण 2012-13 में स्वीकृत हुआ था। यह कार्य राज्य शासन पीडब्ल्यूडी के द्वारा राइट्स सलाहकार के रूप में निष्पादित किया जा रहा है। रोड ओवर ब्रिज एप्रोच रोड़ का हिस्सा पहले से ही निर्माणाधीन कर लिया गया था ।
29 जुलाई 2018 को पांच स्टील स्पांन 36 मीटर के लगाए गए। 4 घंटे 30 मिनिट का यातायात ब्लॉक लेकर इस कार्य को सफलतापूर्वक कर लिया गया। इस कार्य के लिए दो रोड ट्रेनों की भी मदद ली गई। मरोदा रोड ओवर ब्रिज बनाने की मांग वहां के रहवासियों द्वारा काफी समय से की जा रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए सफलतापूर्वक गर्डर लॉन्चिंग कर ली गई है। गर्डर लॉन्चिंग के बाद रोड़ ओवर ब्रिज बनने में तेजी आऐगी कार्य 31 अक्टूबर 2018 तक पीडब्ल्यूडी के द्वारा पूर्ण किए जाने की संभावना है। इससे यातायात सुगम होगा एवं वहां के रहवासियों को आवागमन में आ रही बाधा का निवारण होगा।
मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने गर्डर लॉन्चिंग के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए अपनी टीम के कार्यो को सराहाना की। गर्डर लॉन्चिंग ब्लॉक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिवशंकर लकड़ा (इंफ्रास्ट्रक्चर), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री आशीष मिश्रा ,उप मुख्य अभियंता निर्माण श्री चौधरी एस.ई. पीडब्ल्यूडी श्री पवार, राइट्स के अधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…