रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में चाकूबाजी की घटना के बाद एक युवक गंभीर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध हालत में युवक-युवती को मंदिर के सेवादार युवक ने जब पकड़ लिया तो बचने के लिए उन्होंने मंदिर के सेवादार कृष्णा विश्वकर्मा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात टिकरापारा के सरजूबांधा तालाब के पास हुई, जहां सोमवार रात करीब दस बजे दो युवतियां व एक युवक संदिग्ध हालत में थे। तभी मंदिर के सेवादार कृष्णा की नजर उन पर पड़ गई तो उसने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी।
तभी युवक के साथ आई एक युवती ने सेवादार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कृष्णा जख्मी हो गया है। उसके पेट में चाकू मारा गया है। इधर पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा