रायपुर। राज्य सरकार ने रिश्वत मांगने के आरोप में रायपुर की तहसीलदार सरिता मढारिया को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें जिला कार्यालय से अटैच किया गया है।
राजस्व विभाग के सचिव एनके खाखा ने नईदुनिया से बताया कि सरिता मढारिया दो महीने पहले ही रायपुर पदस्थ की गई थीं। इससे पहले वे दुर्ग जिले की अहिवारा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थीं।
अहिवारा में पदस्थगी के दौरान ही उन पर फाइलों को निपटाने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि किसी ने पैसे मांगते हुए उनका वीडियो बना लिया था और इसी वीडियो के साथ राज्य शासन को शिकायत भेजी थी। मंगलवार को राजस्व विभाग ने उनके प्रकरण पर निर्णय लेते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर