रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक दिल दहलाने वाली लापरवाही सामने आयी है। जिस एम्बुलेंस में बच्चे को लेकर आये उस एंबुलेंस का दरवाजा नहीं खुलने की वजह से मासूम ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। लापरवाही की ये पूरी वारदात आंबेडकर अस्पताल के परिसर में हुई, वीडियो में ड्राइवर दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दरवाजा खुल नहीं पा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ माह बच्चे के दिल में छेद था और उसे रायपुर के अस्पताल में इलाज लाया गया था। परिवार बिहार के गया जिले के रहने वाला है। बच्चे के पिता ने बताया कि वो ट्रेन से रायपुर आये थे, बच्चे की ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इमरजेंसी सेवा संजीवनी एक्सप्रेस को बुलाया।
बच्चे को जब अंबेडकर अस्पताल लाया गया और बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश हुई तो एंबुलेंस का दरवाजा ही नहीं खुला, करीब ढ़ाई घंटे तक एंबुलेंस का दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद बच्चे का एंबुलेंस के अंदर ही दम घुट गया। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस में भी ऑक्सीजान खत्म हो चुका था। हालांकि कुछ लोगों ने बच्चे को बाहर निकालने के लिए खिड़की का कांच तोड़ने की नसीहत दी, लेकिन ड्राइवर कांच तोड़ने को राजी नहीं हुआ। करीब ढ़ाई घंटे बाद जब बच्चे को निकाला गया, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..