रायगढ़। विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद रायगढ़ जिले में जिला पंचायत की दो और जनपद की एक सीट खाली हो गई है। कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनने वाले प्रकाश नायक, चक्रधर सिदार एवं उत्तरी जांगड़े अब अपनी पुरानी कुर्सी से इस्तीफा देंगे। इसलिए जिपं व जनपद में उपचुनाव की स्थिति निर्मित होने वाली है।
जिले में कांग्रेस का विधायक बनने वाले तीन प्रत्याशी पहले से ही निचले सदन में जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं। जिपं में प्रकाश नायक एवं चक्रधर सिदार सदस्य के रूप में चुनाव जीतकर आए हैं। वहीं सारंगढ़ में विधायक बनने वाली उत्तरी जांगड़ें भी बीडीसी बनकर जनपद अध्यक्ष के पद पर है लेकिन अपने कार्यकाल से करीब 20 महीने पहले ही तीनों नेताओं को पार्टी ने विस में उतार दिया था और कांग्रेस की टिकट पर विधायक की कुर्सी लेने वाले तीनों जनप्रतिनिधि अब अपना पुराना पद छोडेंगे।
ऐसे में जिपं में 2 सदस्य कम हो जाएंगे। इसी तरह सारंगढ़ जनपद पंचायत भी नेतृत्वविहीन हो गया है। ऐसे में तीनों विधायकों द्वारा अपने पुराने पदा से इस्तीफा देने के बाद जिला प्रशासन को वहां उप चुनाव संपन्न् कराना पड़ सकता है।
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा