रायपुर 26 फरवरी 2020। छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन का प्रश्नकाल अफसरों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। विधानसभा में तीन अलग-अलग सवालों पर स्वास्थ्य एवं पंचायत विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कुल 8 अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही की घोषणा कर दी जिनमे लोकनिर्माण मंत्री ने 6 ससपेंड कर दिया। वही विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रश्नकाल के दौरान जनपद पंचायत बेरला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध अवैध वसूली की शिकायतों का मामला उठाया। इस संबंध में टीएस सिंहदेव ने आश्वस्त किया कि शाम तक संबंधित अधिकारी को लेकर जानकारी मिल जाएगी। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जनपद पंचायत फिंगेश्वर में पंच और सरपंचों से राशि काटने के मामले में भी पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने लेखा अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की।
अब विधानसभा का 9 वां शिकार एक पुलिस कर्मी बना, जिसे विधायक की गाड़ी को रोकना महंगा पड़ गया। संसदीय कार्यमंत्री पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया इस पूरे प्रकरण की जानकारी बहुजन समाज पार्टी की विधायक इंदू बंजारे खुद ही विधानसभा में दी थी। दरअसल ये पूरा प्रकरण आज सुबह का है। पामगढ़ की विधायक इंदू बंजारे बलौदाबाजार की तरफ से आ रही थी, इसी दौरान विधानसभा तिराहे के पास बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग हो रही थी।
विधायक की गाड़ी को भी उस दौरान एक कांस्टेबल ने रोक दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में पास नहीं होने की वजह से गफलत की स्थिति बनी थी। इंदू बंजारे ने बताया कि वो विधायक है, लेकिन कास्टेबल ने ये कहकर उन्हें रूके रहने को कहा, कि वो अधिकारियों से पूछकर बताता है। इस दौरान मौजूद मुंगेली एडिश्नल एसपी से जवान ने जाकर इस बाबत जानकारी दी, जिसके बाद विधायक की गाड़ी से जाने दिया गया।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..