रायपुर 6 मार्च 2020, उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान ने जो मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया वह सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. कारण यह है कि सभी मृत्यु प्रमाण पत्र के शब्द पढ़कर हंसे कि रोए नहीं समझ पा रहा है.



दरअसल ग्राम प्रधान द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु की तिथि के साथ अंतिम पंक्ति जो लिखी है वह बड़ी ही हास्यास्पद है. ग्राम प्रधान ने लिखा है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. अब लोग सोच रहे हैं कि मृत्यु के बाद क्या उज्जवल भविष्य हो सकेगा. लेकिन हो सकता है कि उन्होंने मृत्यु के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हो. इसलिए इसे गलत नहीं समझा जाना चाहिए. यह बात जरूर है कि मृतक की आत्मा को खुशी मिली होगी कि उसके उज्जवल भविष्य की कामना उनके ग्राम प्रधान ने की है ऐसे ग्राम प्रधान को सभी सभी मृतक बधाई जरूर देंगे.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..