रायपुर,18 फ़रवरी 2020। राजधानी में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जब साथ गए दोस्त के ऊपर ही महिला ने बलात्कार मारपीट और धमकी का आरोप लगते हुए एफआईआर दर्ज करा दी.
एक महिला होमियोपैथी चिकित्सक से दोस्ती गांठने के बाद एक युवक ने न सिर्फ उसके भरोसे का खून किया, बल्कि धोखे से उसे नशीली चीज पिलाकर उसकी आबरू से भी खेला। शैतान ने अंतरंग संपर्क के दौरान महिला डॉक्टर की अश्लील तस्वीरें भी उतार ली। ये सनसनीखेज मामला तब सामने आया, जब महिला अपने पूर्व में की गई शिकायत के सिलसिले में परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी।
दरअसल, 38 साल की महिला डॉक्टर ने पहले अपने पति और ससुराल पक्ष के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में वो अपने एक दोस्त के साथ बयान देने पुलिस के पास पहुंची। लेकिन यहां से केस पलट गया और महिला ने अपने उस दोस्त की कारगुजारियां ही पुलिस के सामने रख दी। जब महिला डॉक्टर के दोस्त की करतूत सामने आई, तो पति और परिवार के लोगों ने पहले तो उसे जमकर पीटा। फिर उसके खिलाफ बलात्कार, धमकी देने और मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पुलिस ने देवेंद्र कुशवाहा के ख़िलाफ़ धारा 376,384,506,323और 342 के तहत मामला दर्ज किया है। खुद को एक निजी संस्थान का सीईओ बताने वाला 47 साल का आरोपी देवेंद्र सिंह कुशवाहा विवाहित है और मूलतः कानपुर का रहने वाला है।
साभार:एनपीजी
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..