रायपुर 6 फरवरी 2018। राज्य शासन द्वारा पंचायत और नगरीय निकाय संवर्गाें के शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की पहली बैठक आज यहां आयोजित की गई। मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन संवर्गों के शिक्षकों के सभी संगठनों से उनकी मांगांे के बारे में औचित्यपूर्ण अभिलेखों सहित 15 दिनों के भीतर पत्र आमंत्रित किया जाए। संबंधित संगठनों के द्वारा इस समय सीमा में यह पत्र संचालक पंचायत संचालनालय, इंद्रावती भवन नया रायपुर को भेजा जा सकता है। उनसे प्राप्त पत्रों पर समिति की आगामी बैठक में विचार कर उचित निराकरण किया जाएगा। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विकासशील, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के आयुक्त डॉ. रोहित यादव, संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश, संचालक पंचायत तारण सिन्हा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Spread the love
More Stories
सावधान!! आरबीआई के ऋण स्थगन (moratorium) के तहत बैंक लोन की किस्तें रोकना आपको पड़ेगा महंगा, चुकानी होंगी ज्यादा किस्तें… मोराटोरियम नहीं है कोई राहत…
हे प्रभु! कोरोना को लेकर ये कैसा भेदभाव? केंद्र सरकार को दान देना- पुण्य! राज्य को दान देना-पाप?
स्विस बैंक में पैसा रखने वाले 3500 भारतीयों को नोटिस, 7 के नाम सार्वजनिक