रायपुर। एसजी न्यूज। संविलियन के तरीके को लेकर विरोध कर रहे शिक्षाकर्मियों का भी विरोध शुरू हो गया है। सरकार द्वरा उठाये गए कदम से ज्यादातर शिक्षाकर्मी खुश नजर आ रहे हैं वही 8 साल से कम सेवा वालों के लेकर लिए गए निर्णय से कुछ विरोध कर रहा है।
कुछ शिक्षाकर्मियों का कहना है ये सिर्फ कुछ तथाकथित नेताओं का विरोध है।
जिला प्रवक्ता, शिक्षक शिक्षक पंचायत/नगर निकाय, रूपेश पाणिग्रही ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा-
“संविलियन के विरोध करने वाले कुछ तथाकथित नेता आठ साल से कम और प्राथमिक शाला में कार्यरत मेरे भाइयों एवं बहनो को कुछ दिनों से निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से विचलित कर रहे है। निश्चय ही वो तथाकथित साथी को जब पूछा गया कि क्या आप संविलियन ले रहे है, तो वो भी संविलियन ले रहे है, जिससे मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि हम अपने साथियों को विचलित ना करे निश्चय ही जब कोई गृह प्रवेश करता है तो सम्पूर्ण सुविधा के साथ नही करता है कुछ न कुछ कमी रह जाती है वो भी समयानुसार पूरा हो जाता है। हम सभी साथियों से प्रथम व अंतिम बार निवेदन कर रहे है कि सभी शिक्षक बहुत समझदार है इसलिए शिक्षक है। हम पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है। हम विचलित न हों, हमे अपने कर्तव्य पर डटे रहना है।”
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..