रायपुर। एसजी न्यूज। शासकीय कार्य मे अनियमितता सहित कई आरोपों से घिरे बिलासपुर में पदस्थ ट्राइबल विभाग के सहायक संचालक को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। आदिमजाती कल्याण एवं शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी है। सहायक संचालक का नाम अविनाश श्रीवास है, जो प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण बिलासपुर का भी जिम्मा भी संभाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अविनाश श्रीवास पर पीएफ की स्वीकृति में गड़बड़ी के साथ-साथ शासकीय गाड़ी दुरुपयोग सहित कई अन्य आरोप थे।
इसके अलावा गलत तरीके से आश्रम अधीक्षकाओं के ट्रांसफर, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति, स्थानांतरित कर्मचारियों को कार्यमुक्त ना किये जाने और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन ना किये जाने जैसे गंभीर आरोपों से अविनाश श्रीवास घिरे हुए थे। अविनाश श्रीवास को रायपुर अटैच किया गया है।
शिकायत मिलने पर मंत्री ने सहायक संचालक अविनाश को निलंबित कर दिया है। सहायक संचालक अविनाश की जगह रेशमा खान को सहायक संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है, ये आदेश आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..