सुकमा। जिले के दोरनापाल इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली वेकको हूंगा के खिलाफ 17 मामलों में वारंट जारी हैं। हूंगा को नक्सली कमांडर पापाराव का खास माना जाता है। इसके साथ ही यहां पांच नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप आकर आत्मसमर्पण किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 74 बटालियन, जिला बल और कोबरा 202 बटालियन ने सयुंक्त कार्रवाई कर नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली हूंगा गांवों में लागों को डरा धमकाकर संगठन के लिए पैसे वसूलता था। इसके अलावा दर्जनों आईईडी लगाने में भी इसक हाथ रहा है।
दूसरी तरफ सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार व थाना प्रभारी की मौजूदगी में पांच नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसर्पण किया।
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा