भोपाल।एसजी न्यूज़। कभी कभी ज्यादा अच्छा करने के चक्कर मे गड़बड़ हो जाती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण से पहले एक अजीबोगरीब वाकया हो गया। दरअसल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए हरदा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह आयोजन बुधवार (13 जून) को टिमरनी शहर में हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान इन लाभुकों को संबोधित भी करने वाले थे और इस संबोधन का लाइव प्रसारण भी हुआ। राजगढ़ में शहर के स्टेडियम परिसर में भी सीएम के भाषण के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। इस व्यवस्था के तहत एक पंडाल में एलसीडी स्क्रीन्स लगाए गए थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सीएम के भाषम और हरदा में आयोजित हुए सम्मेलन का लाइव प्रसारण होना था।
लेकिन यहां सीएम के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान एलसीडी स्क्रीन पर अचानक अभिनेता जितेंद्र की फिल्म चलने लगी। एलसीडी स्क्रीन पर काफी देर तक फिल्म ‘जन्म कुंडली’ चल रही थी। पंडाल में बैठे लोग यह दृश्य देख कर हैरान थे। इस दौरान वहां मौजूद ऑपरेटर चैनल ट्यून कर इसे बदलने की कोशिश करने लगे। लेकिन इस आपाधापी में एलसीडी पर कई बार अश्लील दृश्य भी दिखे। पंडाल में मौजूद सभी लोग यह सब देख कर दंग थे। मौजूद अधिकारियों के पसीने छूटने लगव। किसी तरह से ऑपरेटोरों ने इस गड़बड़ी को ठीक किया। पंडाल में मौजूद अधिकारियों ने आयोजनकर्ताओं की जमकर क्लास भी लगाई।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..