रायपुर। एसजी न्यूज़। प्रदेश के अनियमित कर्मचारी 4 सूत्रीय मांग को लेकर 16 जुलाई से हड़ताल पर है। सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर पहली और बड़ी कार्यवाही मंगलवार को की है। कार्यवाही के तहत बीजापुर स्वास्थ्य विभाग से 36 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है जिसकी कॉपी एसजी न्यूज के पास उपलब्ध है। इस कार्यवाही के बाद प्रदेश भर में अनियमितत कर्मचारियों का रोष बढ़ा है। बता दे कि बर्खास्तगी के बाद भी ये कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर अडिग है। इनका कहना है हम सरकार की ऐसी कार्यवाही से डरने वाले नही है, हमारा विरोध जारी रहेगा।
इधर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव कोरिया पहुचकर अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस मांगों को लेकर अपनी सहमति अनियमित कर्मचारियों को दे चुकी है। बीजापुर में कांग्रेस और जोगी कांगेस दोनो समर्थन देने पहुचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार प्रदेशभर से हड़ताल पर गये कर्मचारियों का डाटा मांगा है। सरकार हड़ताल से पड़ने वाले सरकारी काम काज के साथ चुनाव पर पड़ने वाले असर का अंकल कर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…