रायपुर।एसजी न्यूज। 14जून 2018 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का रायपुर प्रवास हुआ था। उसी समय आम आदमी पार्टी ने भी राष्ट्रीय और राज्य के मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण के साथ प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने रायपुर एयरपोर्ट पहुचे थे। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल , राज्य महिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा झा , प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल बघेल समेत 14 पदाधिकारी थे। प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर एयरपोर्ट में मिल कर ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया और आपेक्षित प्रतिसाद न मिलने पर विरोध जताया, जिस पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत “आप” के लोगो को गिरफ्तार कर लिया किन्तु अगले दिन साजिशपूर्ण तरीके से धाराएं बढा कर भा.द.स. की धारा 147, 186 ,332, 353,419 लगा कर इनहे जेल भेज दिया गया । धाराएं लगाई गई जो किसी आदतन अपराधियों के ऊपर लगती हैं।
12 दिन बाद आज न्यायालय से सभी पदाधिकारियों को न्यायालय से जमानत मिल गयी है जिसके बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है।
सरकार खड़यंत्र पूर्वक पार्टी का दमन करना चाहती है
आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता उचित शर्मा ने कहा न्यायालय की शरण मे हम न्याय के लिए आये थे सभी को माननीय न्यायालय ने जमानत दे दी है। आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर सरकार डरी हुई है जिसके कारण खड़यंत्र पूर्वक पार्टी का दमन करना चाहती है, डराना चाहती है किन्तु जनता हमारे साथ है हम हर जुल्म सहेंगे, लड़ेंगे, पर डरेंगे नही।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..