भोपाल, 17 अप्रैल 2020. मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल की हालत कोरोनावायरस को लेकर खराब है हर दिन नए मरीज लगातार आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना की जांच में तेजी के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है। शुक्रवार को भोपाल से 1200 सैंपल विशेष विमान से जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।
बता दें दिल्ली रवाना होने से पहले विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर सैनिटाइज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में अब तक 6400 सैंपल लिए जा चुके हैं, इसमें 3800 की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें 177 पॉजिटिव आए हैं। करीब 2600 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसमें दिल्ली भेजे जा रहे 1200 सैंपल की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं। भोपाल में 119 जगह रेड जोन बनाया गया है, वहीं 4 लाख आबादी कंटेनमेंट एरिया में हैं।
भोपाल में सैंपल रखने के लिए अस्पतालों में जगह नहीं
जीएमसी की 27 टीमें गुरुवार को सैंपलिंग के लिए निकलीं। जहांगीराबाद, जिंसी समेत अन्य इलाकों से 730 सैंपल कलेक्ट किए गए। शाम 4 बजे ये टीमें जीएमसी पहुंचीं तो माइक्राेबायाेलाॅजी विभाग ने 200 सैंपल ही जमा किए। बाकी सैंपल लेने से मना कर दिया। कहा- लैब फुल हो गई है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के दखल के बाद रात 8 बजे 530 सैंपल जेपी अस्पताल में जमा किए गए। जेपी अस्पताल की लैब में पूरे शहर से कलेक्ट हाेने वाले सैंपल जमा किए जा रहे हैं।
More Stories
अच्छी पहल: राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दिया दान… समाज को दिया सन्देश
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: फिर से कप्लीट लॉक डाउन शुरू। …. कलेक्टर ने किया घोषणा,… 6 अप्रैल से 14 तक जिला होगा कंपलीट लॉकडाउन … आदेश हुआ जारी…
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीनेशन की दो डोज लगवाने के बाद भी जांजगीर कलेक्टर फिर हुए पॉजिटिव; कलेक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात….