रायपुर 20 मई 2020। पिछले दो दिन छत्तीसगढ़ के लिए कोरोना अच्छी खबर लेकर नहीं आया. लगातार दूसरे दिन 14 मरीज संक्रमित पाए गए. जबकि कल करोना के प्रदेश में 25 दिन तक मरीज पाए गए थे. मतलब दो दिनों में ही 29 संक्रमित मरीज प्रदेश में पाए गए है.
कोरोना के बिलासपुर में 5 नये मरीज मिले हैं। बिलासपुर में मिले सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेश से लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक सभी पहले से ही क्वारंटीन में थे। दूसरे प्रदेश से आने के बाद सभी के सैंपल RTPCR टेस्ट के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भेजा गया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। जानकारी के मुताबिक पॉजेटिव आये मरीजों में 4 तखतपुर और 1 मस्तूरी के रहने वाले हैं।
आज किस जिले में मिले कितने मरीज
1 बिलासपुर – 5
2. रायगढ़ -3
3. बलौदाबाजार – 2
4. बालोद – 2
5. सरगुजा -1
6. राजनांदगाव -1
प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 115पहुंच गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 56 हो गयी है। प्रदेश में 59 मरीज स्वस्थ्य होकर अब अपने घरों में लौट चुके हैं।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..