रायपुर ,6 जून 2020। कोविड संक्रमण से जूझते हुए उन्नीस वर्षीय युवती ने कल रात दम तोड़ दिया। उसे दो दिन पहले कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद एम्स में भरती कराया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर की रहने वाली युवती कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उसे ब्लड कैंसर था। उसका उपचार चल रहा था। बीते दिनों उसे रामकृष्ण अस्पताल में भरती कराया गया था। वहां से वह घर आ गई थी। बाद में उसका सेम्पल पाॅजिटिव आया तो एक जून को एम्स में एडमिट कराया गया, जहां कल रात उसने आखिरी सांस ली। रायपुर एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर के चलते बाॅडी का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। ऐसे में, कोरोना जैसे वायरस ज्यादा घातक हो जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में तीसरी मौत
बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना से दो मौत पहले हो चुकी है। एक रायपुर में और दूसरा भिलाई में। सरकारी रिकार्ड के अनुसार प्रदेश में यह तीसरी है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..