भोपाल : रविवार, अप्रैल 19, 2020, प्रदेश के उमरिया जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 34 हजार हितग्राहियों को 3 करोड़ 79 लाख रुपये की पेंशन उनके घर-घर पहुँचकर वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित हो गई थीं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को उनके घरों में पहुँचकर पेंशन की राशि वितरित किये जाने का निर्णय लिया ताकि चलने-फिरने में असमर्थ, बुजुर्ग और दिव्यांगजन को परेशानी न हो।
इसके लिये सीईओ जिला पंचायत ने जिले को 18 रूट में विभाजित कर हॉकर्स तथा ग्रामीण विकास विभाग के अमले की तैनाती की। इस अमले द्वारा मात्र 5 दिन में जिले के 41 हजार 128 पेंशन हितग्राहियों में से 34 हजार 398 को 3 करोड़ 79 लाख रुपये की पेंशन उनके घरों तक पहुँचाई गई।
अब लॉकडाउन अवधि के दौरान छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा राशन वितरण जैसी सेवाएँ भी मुहैया कराई जायेंगी।
More Stories
सरकारी कागजो में बनी सीमेंट की सड़क खोज रहे 300 ग्रामीण ? प्रधामंत्री से मदत की अपील
ऑनलाइन पढाई बनी जी का जंजाल: महिला टीचर ने ऑनलाइन क्लास में चला दी पोर्न फिल्म, मामला पंहुचा थाने…
दुखद खबर: मशहूर शायर राहत इंदौरी को हार्ट अटैक से हुई मौत, कोरोना की रिपोर्ट भी थी पॉजिटिव