रायपुर 22 मई 2020। छत्तीसगढ़ में भी करोना ने रफ्तार पकड़ ली है. एक ही दिन में प्रदेश में 39 नये कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जहा दोपहर तक कोरोना के 19 मरीज मिले थे, वही देर शाम होते होते संख्या 39 पहुंच गई।
आज सुबह इन जिलों में मिले 19 मरीजआ
ज दोपहर तक प्रदेश में 19 मरीज आये थे, जिनमें 16 मरीज सुबह और 3 मरीज दोपहर बाद आये थे। जिनमे:
1. कोरबा से 13 नये मरीज मिले थे,
2. बेमेतरा में 1,
3. कांकेर में 3,
4. बिलासपुर में -1,
5. बलरामपुर में 1 नये मरीज मिले।
शाम को इन जिलों में मिले 20 मरीज.
शाम जो 20 नये मरीज मिले हैं, उनमें
1. कवर्धा में 5,
2. बलौदाबाजार में 4,
3. बालोद में 4,
4. गरियाबंद में 3,
5. राजनांदगांव में 2 और
6. दुर्ग में 2 नये मरीज शामिल हैं।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेशों से आये थे। सभी को क्वारंटीन करके रखा गया था और अलग-अलग लैब में RTPCR टेस्ट के लिए भेजा गया था।
प्रदेश में अब कुल 169 कोरोना मरीज
प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 169 हो गयी है। राजधानी रायपुर में कुल 8, बालोद में 18, दुर्ग में 12, राजनांदगांव में 12, कर्वधा में 13, बलौदाबाजार में 12, गरियाबंद में 4, बिलासपुर में 9, रायगढ़ में 5, कोरबा में 42, जांजगीर में 14, मुंगेली में 3, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7, बेमेतरा में 1, बलरामपुर में 1, कांकेर में 4 मरीज मिला है।
More Stories
ऑस्ट्रेलिया नहीं, अब भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा