कोरबा, 27 दिसंबर 2019 . दो दिन से वन विभाग हथिनी को दलदल से निकालने में नाकाम हो गया. 40 घंटे से अधिक समय तक जीवन के लिए संघर्ष के बाद हथिनी ने दम तोड़ दी. दलदल में फंसे हथिनी को पिछले दो दिनों से बाहर निकालने की कवायद चल रही थी. वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण दलदल के कीचड़ को हटाने, हाथी के सामने पीपल और तेंदू आदि के डंगाल फेंककर मदद करने की कोशिश कर रहे थे.
विभाग का सिस्टम का पूरी तरल फेल
विभाग जेसीबी से निकालने की कोसिश कर रहा था लेकिन कीचड़ और दलदल की वजह से जेसीबी भी मौके तक नहीं पहुंच पायी. इसलिए हाथ से ही कीचड़ हटाने के काम मे वन कर्मी जुट गए थे. क्षेत्र के ग्रमीण भी इसमें मदद कर रहे थे. दलदल में फंसे रहने से हाथी की हालत निरंतर बिगड़ती गई. वनविभाग का कहना है कि ठंड के चलते हथिनी हाइबोकीमिया की शिकार हो गई. वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद वन अमला हथिनी को बाहर निकलने की कवायद करता रहा मगर पर्याप्त उपकरण नहीं होने के चलते रेस्क्यू फेल हो गया.
More Stories
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…
ऑस्ट्रेलिया नहीं, अब भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला