रायपुर। किंग मेकर नहीं किंग बनने के दावे के साथ आज जनता कांग्रेस, बसपा और सीपीआई गठबंधन की अहम बैठक राजधानी में हुई। निजी होटल में आयोजित इस बैठक में गठबंधन के सभी 90 प्रत्याशी, लोकसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहें। बैठक की अध्यक्षता गठबंधन के नेता अजीत जोगी ने की।
बैठक में मौजूद गठबंधन के विधानसभा प्रत्याशी
अजीत जोगी के साथ अमित जोगी, रेणु जोगी, ऋचा जोगी, बसपा प्रदेश प्रभारी लाल जी वर्मा, अशोक सिद्धार्थ, एमएल भारती, सीपीआई नेता मनीष कुंजाम विशेष रूप से मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिए गए है। अजीत जोगी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी। मतगणना में गड़बड़ी को लेकर चिंता नहीं है। इंतजार 11 दिसंबर का है। अप्रत्याशित नतीजे आएंगे। वहीं उन्होंने विधायकों के खरीद फरोख्त पर कहा कि हमें हमारे उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा है।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर