दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली में बीती शनिवार रात (14 जुलाई) एक किन्नर ने छह साल की मासूम बच्ची को किडनैड कर ना सिर्फ उसका बलात्कार किया बल्कि नृशंसता भी की। पिता और सोतेली मां संग सड़क पर रह रही बच्ची की मां का करीब दो साल पहले देहांत हो चुका है। बेहद गरीब तबके से आने वाले उसके पिता रिक्शा चलाते हैं जबकि सौतेली मां भीख मांगती है। आरोपी ने बच्ची को उस वक्त किडनैप किया जब उसके माता-पिता गहरी नींद में थे। हॉस्पिटल में बच्ची से मुलाकात कर पीड़िता के मां-बाप से मिलीं दिल्ली कमिशन फॉर वुमन की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल ने बताया, ‘हॉस्पिटल में बच्ची बुरी तरह दर्द से कराह रही थी और मजबूर मां-बाप उसी के पास खड़े थे। ये रेप के उन सबसे बुरे मामलों में एक है जो मैंने अभी तक देखे हैं। बच्ची के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। रेप के बाद उससे बुरी तरह मारपीट की गई है।’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेघर बच्ची रात को मां-बाप के साथ सोई थी। रविवार सुबह देखा तो वह अपनी जगह से गायब थी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी पड़ताल की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। बाद में कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बच्ची की खोजबीन के लिए एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस के मुताबिक कुछ घंटों बाद पुलिस को बच्ची बदहवास हालात में जंगली इलाके में मिली। उसके शरीर से बुरी तरह खून बह रहा था। उसे तुरंत लोक नायक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से करीब 150 लोगों से पूछताछ की। आखिरकार पुलिस ने बैजू नाम के एक किन्नर से पूछताछ की। उसी ने ही बच्ची को किडनैप कर खाली प्लॉट में बच्ची संग रेप किया और घटनास्थल से फरार हो गया।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..