रायपुर 18 जनवरी 2020। विवादित और भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सीईओ विजेंद्र कटरे की मुश्किलेें काम होती नजर नहीं आ रही है। कटरे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत EOW में की गयी है। इससे पहले भी एक्टिविस्ट उचित शर्मा डॉ राकेश गुप्ता समेत 11 शिकायते कतरे के शिकायत दर्ज करायी थी, जबकि नयी शिकायत छत्तीसगढ़ कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता ने करायी है। इससे पहले कटरे के खिलाफ विभागीय जांच भी हो चुकी है, और जाँच में शिकायत सही पाए जाने के बावजूद वो लंबे समय से अपने पद पर बने हुए हैं।
पासपोर्ट जप्त करने की मांग
डॉ राकेश गुप्ता की ओर से लिखित शिकायत में भ्रष्टाचार के साथ-साथ पद का दुरुपयोग और पद के विरूद्ध अनुचित फायदा उठाने की शिकायत दर्ज करायी गयी है। शिकायत में कहा गया है कि 2011 से लेकर 2019 तक कटरे संविदा नियुक्ति पर थे, इस दौरान उन्होंने नर्सिंग होम का भयादोहन किया, वहीं सरकारी खर्चों पर 4 से 5 बार विदेश दौरा भी किया है। शिकायत में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की मांग की गयी है। भ्रष्टाचार की शिकायत के साथ-साथ विदेश दौर और संपत्ति की जांच की भी मांग की गयी है। माना जा रहा है कि इस शिकायत के बाद कटरे की मुश्किलें बढ़ सकती है।
पढ़िए पूरा शिकायती पत्र
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा