जयपुर, 14 फ़रवरी 2020. चौंकाने वाली खबर है. एक फाइनेंस कंपनी के लोगों ने घर को सील कर दिया. जिस परिवार को घर से बाहर किया वे लोग चिल्लाते रहे कि अंदर 9 माह की मासूम सो रही है. लेकिन उनकी एक न सुनी गई. दुधमुंही मासूम घंटो भूख और प्यास से घर के अंदर ही तड़पती रही. इस मामले को उजागर किया पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने. रावत ने राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि यह वारदात रूपनगढ़ में हुई. रावत के साथ ही बच्ची के माता पिता और परिजन भी विधानसभा पहुंचे और मीडिया से बातचीत की. मासूम के दादा ने बताया कि कोर्ट स्टे होने के बाद भी अवैध तरीके से फाइनेंस कंपनी ने मकान को सील कर दिया.
विधायक कार्यवाही के लिए बच्ची को लेकर पहुंचे विधानसभा
विधायक सुरेश रावत ने विधानसभा में कहा कि लोन नहीं चुकाने के चलते निजी फाइनेंस कंपनी ने मकान को सील किया. इस दौरान परिजन गुहार लगाते रहे कि अंदर दुधमुंही बच्ची है, इसके बावजूद भी फाइनेंस कंपनी के लोगों ने बच्ची को अंदर बंद कर मकान को सील कर दिया. इस दौरान न तो पुलिस और न ही प्रशासन ने कुछ किया. सभी लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. विधायक सुरेश रावत ने की निजी फाइनेंस कंपनी, पुलिस, प्रशासन के ज़िम्मेदार पर कार्रवाई की मांग की है. विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को इस प्रकरण में जवाब देने के निर्देश दिए.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..