रायपुर 4 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार पिछले 24 घंटे में काफी तेज हो गयी है। कल यानि बुधवार को 86 मरीज मिलने के बाद गुरूवार को भी प्रदेश में 93 नये कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 565 हो गयी है।
किस जिले में आज कितने?
देर शाम आयी रिपोर्ट के मुताबिक-
1. जशपुर में 19
2. महासमुंद में 19
3. बिलासपुर में 17,
4. जांजगीर-9,
5. रायपुर-6
6. राजनांदगाव-6
7. रायगढ़ में 5,
8. कबीरधाम-4
9. गरियाबंद में 3,
10. बलौदाबाजार में 3,
11. सूरजपुर में 2 नये मरीज मिले हैं।
रायपुर के 6 मरीज शामिल हैं। देर रात तक इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है। जिनमें एक पत्रकार की बेटी भी शामिल हैं। रायपुर के कोरोना मरीज के बारे में एक चौकाने वाली जानकारी ये भी है कि किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। दो डॉक्टर्स भी पॉजिटिव मिले है .
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर