कोरबा, 20 दिसंबर 2019। जिला कोरबा से दुखद खबर आ रही है. नगरीय निकाय मतदान के एक दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी के पति ने की आत्महत्या कर ली है। युवक के द्वारा पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या की गई। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। दर्री पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि निगम के वार्ड 53 से मृतक की पत्नी रामबाई चुनाव लड़ रही हैं।
पुलिस ने अभी तक मामले में खुलासा नहीं किया है. पुलिस के अनुसार मामले कि जाँच चल रही है.
Spread the love
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…