रायपुर, 06 जून 2020। अब छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना का कहर जारी है। सबसे ज्यादा कोरोना काल में डॉक्टर और पुलिस है अब कोरोना के प्रकोप से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से आया है, जहां एक पुलिस आरक्षक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
थाना हुआ सील
दरअसल शुक्रवार को रायपुर के मंदिर हसौद थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि थाने में पदस्थ एक हवलदार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। साथ ही आसपास के इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोसित किया गया है. इसके अलावा थानेदार समेत पूरे स्टाफ को परिसर में ही बने मकान में किया गया क्वारेंटाईन कर दिया गया है। थाने के पूरे स्टाफ का सैम्पल लिया जा रहा है।
दूसरे थाने में करनी होगी फ़रियाद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस थाना क्षेत्र में किसी घटना की शिकायत के लिए लोगों को अब इससे लगे थाना आरंग या विधानसभा में शिकायत करनी होगी
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर