दिल्ली, 28 मार्च 2020, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के समस्या से निपटने देश के लोगों से दान देने की अपील की है जिसके बाद बॉलीबुड अभिनेता अक्षय कुमार ने PM- Care फण्ड में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा “यह समय है हमारे लोगों के जीवन को बचाने का, और हमें जो भी करने की जरूरत पड़ेगी वह सब कुछ हम करेंगे। मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है। आइए जान बचाएं, जान है तो जान है”
क्या है प्रधानमंत्री की अपील –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपील की है “PM-CARES फंड सूक्ष्म दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। आइए हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और अधिक समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।”
बता दें इसके पहले उद्योगपति रतन टाटा ने स्वयं आगे आकर 500 करोड़ रूपये देश में कोरोना से बचाव के लिए दान की है.
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.