रायपुर 24 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने आज तहलका मचा दिया है. प्रदेश में आज 426 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। ये एक ही दिन में छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना पॉजेटिव मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले कल 371 मरीज मिले थे,
प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक आंकड़ा आज 426 मरीज ने पिछले सारे आंकड़े तोड़ दिये। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 6819 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 2216 हो गये हैं।
राजधानी के हालत बेकाबू…
राजधानी में भी कोरोना मरीजों ने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैँ. आज एक ही दिन में 244 कोरोना मरीज मिले हैं, इससे पहले कल मरीज 211 मिले थे। आज शाम तक रायपुर में मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 164 दिया गया था, जिसमें देर रात होते-होते 88 और जुड़ गये। वहीं बेमेतरा से 7 और दुर्ग से 1 नये मरीज मिले हैं।
More Stories
अच्छी पहल: राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दिया दान… समाज को दिया सन्देश
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला