रायपुर,8 अप्रैल 2020। देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा स्थित एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के माथे फिर बल पड़ गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार कटघोरा से एक और कोरोना संक्रमित मिला है। इस व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी गई है।
आशंका है कि यह संक्रमित नया मरीज सामाजिक हॉटस्पॉट का हिस्सा हो सकता है। कटघोरा में ही एक मुस्लिम किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसका रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नया मरीज भी उसके सम्पर्क में आया था जिसके बात होम क्वारंटाइन में रखकर रिपोर्ट भेजी गयी थी, जो देर रात पॉजिटिव आई जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जिस मस्जिद में कोरोना पोजेटिव नाबालिग मिला था, उसी मस्जिद में ये युवक भी नवाज़ के लिए जाया करता था। खबर जे मुताबिक इस दौरान संपर्क में आने की वजह से ही ये युवक भी संक्रमित हुआ है। युवक को सुबह रायपुर एम्स में लाया जा सकता है।
ज़िले के कटघोरा में कोविड 19 का दूसरा मरीज मिलने के बाद देर रात कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा में देर रात से कंपलीट लॉकडॉउन का आदेश जारी कर दिया है।कलेक्टर किरण कौशल ने अब से कुछ देर पहले हालात की समीक्षा के बाद उक्ताशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
पहला मरीज मिलते ही जिला प्रशासन ने उस पूरे ईलाके को सील कर दिया था। उस इलाक़े के लोग ना बाहर जा सकते हैं और ना बाहरी कोई उस इलाक़े में आ सकता है। प्रशासन ने पूरे इलाक़े को सेनेटाईज भी कराया है। (सोर्स:NPG)
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..