रायपुर,22 मार्च 2020। कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। जनता कर्फ्यू अब प्रदेश में 31 मार्च तक के लिए लगा दिया गया है। प्रदेश की जनता के नाम संदेश में रात 8 बजे उन्होंने ऐलान किया। इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेगी।
जनता के रोजमर्रा के समान मिलते रहेंगे
उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस दौरान सभी मंडियाँ फल सब्ज़ी अनाज के दुकान ठेले,मेडिकल संस्थाएँ और मेडिकल दुकान,ट्रांसपोर्ट नगर और कैरियर सेवाएं, पेट्रोल पंप, गैस ऐजेंसी, बैंकिंग सेवाएँ, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधाएँ,फ़ायर ब्रिगेड,टेलीफोन इंटरनेट सुविधाएँ,पक्की संरचना और वैध लायसेंस प्राप्त होटल और रेस्टोरेंट,मोबाईल रिचार्ज और सर्विसेज़,डेली निड्स, किराना दुकानों,मिल्क पार्लर,बेकरी दुकानें और विद्युत व्यवस्थापक दुकाने चालू रहेंगी।
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…