रायपुर/धमतरी, 29 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ के लिए पिछले दो दिन बहुत गंभीर रहे है लगातार तीन जिलों से अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
अभी अभी धमतरी से मिली खबर के अनुसार जिले के जालमपुर में दिल्ली से आये एक शख्स की तबियत बिगड़ने और कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद रैपिड टेस्ट कराया गया जिसमे पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को रायपुर रेफेर किया जा रहा है.
एसजी न्यूज़ को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डी के टुरे ने बताया कि एक व्यक्ति रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है अभी उसकी हिस्ट्री पता नहीं है.
कलेक्टर रजत बंसल ने NPG से कहा मॉकड्रील कर रहा था
“हम ये स्पष्ट कर दें कोई कोविड संक्रामक धमतरी में नहीं है, जिला प्रशासन मॉकड्रील कर रहा था, हम सुनिश्चित होना चाहते थे कि यदि कोई कोविड का केस आता है तो हम पूरी तरह तैयार हैं”
कलेक्टर रजत बसंल ने कहा-“हमारी पूरी तैयारी है, हमने अपनी तैयारियों जिसे कि मॉकड्रील में इस्तेमाल किया गया है.. उसकी वीडियोग्राफ़ी भी की है, हम उसे स्वास्थ्य सचिव को भी भेजेंगे”
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा