रायपुर 20 मार्च 2020। कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सभी कलेक्टर, कमिश्नर सहित सभी दफ्तरों को निर्देशित किया है कि वो दफ्तर में कम से कम कर्मचारियों की उपस्थिति करायें।
इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को छोड़कर शेष कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है। राज्य सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि 25 मार्च तक कोरोना वायरस से निपटने में शामिल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को छोड़कर अन्य विभाग के कर्मचारियों की कम से कम दफ्तरों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा है।
सरकार ने ये भी निर्देशित किया है कि कर्मचारियों व अधिकारियों के घर लौटने और दफ्तर आने के वक्त में अंतर रखा जाये, ताकि एक ही वक्त में ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं हो।
राज्य सरकार ने इसके लिए तीन पाली तय किये हैं।
- पहली पाली 10 बजे से 5 बजे,
- दूसरी पाली 10.30 से 5.30 बजे और
- तीसरी पाली 11 बजे से शाम 6 बजे तक






More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.