बालोद, 21 फ़रवरी 2020। बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर पालिका के भाजपा से उपाध्यक्ष संतोष देवांगन पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है. जिससे उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली राजहरा बीएसपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
मामला दल्लीराजहरा थाने इलाके के नगर पालिका मुख्य द्वार के पास की है. जहा पर लोगों ने पालिका उपाध्यक्ष के ऊपर हमला कर दिया, हमले से उनके सिर पर गंभीर चोट आई है. हालांकि वारदात को किसने अंजाम दिया है और किस वजह से दिया है, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जाँच में जुटी है.
दल्लीराजहरा थाना प्रभारी के अनुसार, कुछ घंटे पहले दल्लीराजहरा निवासी हरविंदर सिंह भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह उपाध्यक्ष संतोष देवांगन के पास अपने उधारी पैसे लेने गया था. पैसे मांगने पर उपाध्यक्ष ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मार पीट किया था. उपाध्यक्ष के उपर मारपीट के मामले में अपराध दर्ज कराया है. वहीं अब कुछ देर बाद उसी के ऊपर हमला हो गया है. किसने यह हमला किया है. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…