रायपुर, 28 फ़रवरी 2020। गुरुवार से सुबह से चल प्रदेश के प्रदेश में इनकम टैक्स छापे में अब प्रशासन विरुद्ध प्रशासन होते नजर आ रहा है. बता दे कई अफसरों, कारोबारियों व सीए के घरों पर चल रही केंद्रीय आयकर विभाग के छापे कार्यवाही चल रही है. बताया जा रहा है कि कल करीब 2 सौ से ज्यादा वाहनों मेें सवार होकर केंद्रीय आयकर की टीम ने राजधानी सहित भिलाई में कई रसूखदारों के करीब 2 सौ से ज्यादा ठिकानों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। जो आज भी जारी है।
बता दें कि इस कार्यवाही की भनक राज्य पुलिस को भी नहीं दी गई थी। न ही राज्य पुलिस से कोई सहयोग लिया गया था. सीआरपीएफ के जवानो को सुरक्षा में रखा गया है. पूरा मामला पालिटिकल फंडिंग को लेकर बताई जा रही है। हालांकि आज छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही से कई सवाल उठाए जा रहे हैं,
मीडिया में आ रही खबर मुताबिक वाहनों पर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने के आरोप में कई गाड़ियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने उठा लिया है. अभी तक किसी सरकारी अधिकारी ने घटना की पुष्टि नहीं की है. कि कितनी गाड़िया जब्त की है और किस आरोप में इनकम टैक्स अधिकारियों की गाड़िया जब्त की गयी हैं.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..