रायपुर 17 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सबसे बड़ी खबर आई है। छत्तीसगढ़ में बालोद कोरोना का नया हॉटस्पाट बन गया है। एक ही दिन जिले में कोरोना के 9 नये मरीज आये हैं।
रविवार दोपहर को 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब जो देर शाम जो रिपोर्ट आयी है, उसमें 7 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं।
जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। चौकाने वाली बात ये है कि इनमें से 9 मरीज एक ही दिन में मिले हैं। वहीं जांजगीर से खबर आ रही है कि वहां एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। कुल मिलाकर एक दिनों में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैँ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, वो सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो 10 मई को बालोद आये थे और जिला प्रशासन ने सभी को क्वारंटीन करके रखा था, सभी के सैंपल RTPCR टेस्ट के लिए भेजे गये हैं, जिनमें से अब तक 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, 9 की रिपोर्ट आज पॉजेटिव आयी है।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर