रायपुर, 10 अप्रैल 2020. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में से एक मरीज ठीक हो गया है. अन्य अभी भी 8 संक्रमित मरीजों का इलाज चल है. बता दें जिस संक्रमित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वह 16 वर्षीय बालक कोरबा से है जिसका इलाज रायपुर AIIMS में चल रहा था. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जल्द हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। इसके बाद बचे 8 जिन संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है वे भी सभी कोरबा से ही सम्बंधित है.
बच्चे के ठीक होने की जानकारी खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर दी है, उन्होंने ने लिखा है-
“छत्तीसगढ़ में एक 16 साल के लड़के को पहले परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी, वह ठीक हो गया है और आज उसे छुट्टी दे दी जाएगी।”
“हमें उम्मीद है कि अन्य सभी रोगी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
More Stories
अच्छी पहल: राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दिया दान… समाज को दिया सन्देश
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला